Pal Pal India

फतेहाबाद में नशीली गोलियों सहित झोलाछाप डॉक्टर काबू

 
 फतेहाबाद में नशीली गोलियों सहित झोलाछाप डॉक्टर काबू
 फतेहाबाद, 16 मार्च  जिला पुलिस ने नशीली दवाओं सहित रविवार को एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान अमन उर्फ रामधारी पुत्र श्याम लाल निवासी ढाबी कलां के रूप में हुई है। थाना भट्टूकलां प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि एएनसी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई जयदेव के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अमन उर्फ रामधारी पुत्र श्याम लाल निवासी ढाबी कलां जोकि गांव में झोला छाप डाक्टरी का काम करता है, वह साथ में नशीली गोलियां बेचने का भी धंधा करता है। इस सूचना पर पुलिस टीम गांव ढाबी कलां में अमन के घर के पास पहुंची। उस दौरान घर के आंगन में एक युवक खड़ा था। पुलिस को देखकर वह घबरा गया। पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमन बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो कमरे में रखे एक लिफाफे से पुलिस को नशीली गोलियों के 108 पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने सभी1080 गोलियों को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना भट्टूकलां में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।