Pal Pal India

हांसी की दोहती निहारिका दीवान दिल्ली में बनीं जज, संजय भुटानी ने सम्मानित करते हुए पहनाया पटका

 
 हांसी की दोहती निहारिका दीवान दिल्ली में बनीं जज, संजय भुटानी ने  सम्मानित करते हुए पहनाया पटका 
 हांसी, 16 मार्च: यहां  के प्रसिद्ध कॉटन व्यवसायी  रहे स्व.दीपचंद मुंढालिया परिवार की बिटिया निहारिका दीवान दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस में जुडिशियल  मैजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) चयनित होने के बाद   अपने ननिहाल परिवार में हांसी  पहुंचीं तो परिवारजनों ने जमकर दोहती  का स्वागत एवं  अभिनंदन किया।  ढोल नगाड़ों के बीच  खुशी मनाते हुए फूलों की वर्षा की। बुके देकर और पटके व  पगड़ी पहनाकर  खुशियां व्यक्त करते हुए जश्न मनाया। इस अवसर पर जज बनीं निहारिका को मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के नार्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेजिडेंट संजय भुटानी ने विशेष रूप से समाज की ओर से सम्मानित करते हुए पटका पहनाया। इस मौके पर निहारिका की नानी दयावंती, मामा संजय गर्ग व सूर्यकांत गर्ग सहित वंदना गर्ग, मीना गर्ग, पवन गर्ग आदि परिजनों ने  निहारिका दीवान का मुंह मीठा करवाया और बिटिया को गले लगा लिया। निहारिका स्व.दीपचंद मुंढालिया  के पुत्र स्व. सत्यनारायण गर्ग की पुत्री सरिता की बेटी हैं।  इस मौके पर निहारिका दीवान के साथ उनके पिता भिवानी में रहने वाले व्यवसायी मनोज दीवान, माता सरिता दीवान और छोटे भाई एडवोकेट पुलकित दीवान  भी  थे।  

 निहारिका की माता सरिता दीवान ने बताया कि हमने निहारिका को बचपन से ही कभी पढ़ने के लिए नहीं कहा, न ही उसे कहा कि वह 99 प्रतिशत अंक लेकर आए। इसकी अपनी खुद की इच्छा से ही पढ़ती रही। हमने तो हमेशा यही कहा कि चाहे पास हो या फेल हो, पढ़ाई जारी रखो।  सरिता ने कहा कि निहारिका का ड्रीम था जज बनने का और मैं भी इसी के  ड्रीम में जी रही थी व आज वह सपना पूरा हो गया । इस मौके पर सतवीर तायल, वंशिका गर्ग, शिवम गर्ग, कृतिका गर्ग, सौम्या गर्ग, वैभव गर्ग, अंजू जैन आदि भी मौजूद थे।