लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Nov 19, 2024, 13:18 IST

बताया गया है कि उदरंगी तालाब के पास गाड़ी संख्या (डब्ल्यूबी 19जे 8100) उदरंगी से गन्ना लोड कर जा रहा था। इस बीच तालाब के पास गांव के रूपेश उरांव (20) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि चालक सिंगल स्पॉट लाइट जलाकर गाड़ी चला रहा था। इस कारण घटना घटी। रात में अंधेरा होने के कारण चालक और उप चालक मौके से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। भंडरा थाना पुलिस को शव उठाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण घटना से आक्रोशित थे। शव उठाने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। लगभग तीन घंटा थाना प्रभारी के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने को उठाने में सहयोग किया। मौके पर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह, एसआई पप्पू कुमार गुप्ता के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024