Pal Pal India

समाजसेवी उषा चेतन के जन्म दिवस पर निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़े रिकॉर्ड मरीज

 
 समाजसेवी उषा चेतन के जन्म दिवस पर निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़े रिकॉर्ड मरीज
 भिवानी 16 अप्रैल मानवीय मूल्यों को समर्पित सनातनी संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के 26 वें निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में मरीज उमड़े। 170 से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। कैंसर के सात मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग हुई।

यह शिविर 
विख्यात समाज सेवी बैकुंठवासी श्रीमती उषा चेतन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।
 शिविर में आंखों की जांच के बाद मोतियाबिंद का लेंस वाला आपरेशन निःशुल्क करने के लिए 50 से अधिक मरीजों का चयन किया गया। ये आपरेशन गुरुग्राम में किए जाएंगे। मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम ले जाने एवं वापस लाने तथा दवाओं का सारा खर्च बीपीएमएस द्वारा वहन किया जाएगा।
विख्यात समाजसेवी उषा चेतन ने अपना समस्त जीवन मरीजों, गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा में ही बिताया था। शिविर की शुरुआत से पूर्व श्रीमती उषा चेतन के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उनके संकल्पों को पूरा करने का संकल्प लिया गया।
उल्लेखनीय है कि
उच्च स्तरीय निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, सतत देखभाल, मानवीय भावनाओं को सत्कार देने के संस्कार और जरूरतमंदों के साथ आत्मीय रिश्ता कायम करने की परंपरा ने बीपीएमस के शिविरों को पूरे क्षेत्र में ख्याति दिलाई है।

 'विकसित भारत-स्वस्थ भारत' मिशन में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाली संस्था बीपीएमएस के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को यह शिविर लगाती है। इन कैंपों में अब तक हजारों लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आंखों की जांच व सर्जरी के लिए इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम के चिकित्सकों की टीम व कैंसर स्क्रीनिंग के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली के चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएं हर माह कैम्प में देती हैं। कैम्प में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरित किए जाते हैं।
इस अवसर पर राजेश चेतन, संजय गुप्ता, विनय सिंघल, कांता बजाज, डा.  बुद्धदेव आर्य, शिवराज भारद्वाज, राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज व क्षेत्र के कई अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।