Pal Pal India

फतेहाबाद: सांसद के पत्र से हरकत में विभाग, महिला कॉलेज रोड का निर्माण शुरू

 
 फतेहाबाद: सांसद के पत्र से हरकत में विभाग, महिला कॉलेज रोड का निर्माण शुरू
 फतेहाबाद, 16 मार्च  जिले के शहर रतिया में फतेहाबाद रोड से लेकर जाखनदादी गांव में महिला कॉलेज को लेकर जाने वाले रोड का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग ने आखिर एक साल से भी ज्यादा समय के बाद रविवार को शुरू कर दिया है। इसको लेकर कॉलेज जाने वाली हजारों छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी राहत की साथ ली है। अब विभाग द्वारा इंटरलॉक की बजाय तारकोल व बजरी से रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार गांव जाखनदादी में महिला कॉलेज बना हुआ है जिसमें क्षेत्र की हजारों छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती है। कॉलेज को जाने के लिए करीबन 20 साल पहले फतेहाबाद रोड पर तहसील कार्यालय के सामने से कॉलेज तक करीबन 2 किलोमीटर लंबा रोड विभाग द्वारा बनाया गया था। पहले यह रोड तारकोल और बजरी का बना हुआ था लेकिन गत वर्ष जब रोड को नया बनाने का टेंडर दिया गया तो ठेकेदार द्वारा तारकोल व बजरी की बजाय इंटरलॉक टाइल से रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काम रुकवा दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि एक निजी टाइल फैक्ट्री को फायदा पहुंचाने के लिए इंटरलॉक टाइल से रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जबकि इस रोड पर कई राइस मील व अन्य फैक्ट्री अभी बनी हुई है, जिस कारण इंटरलॉक रोड जल्दी टूट जाएगा। ग्रामीणों द्वारा रोड बंद करवाने के बाद पिछले 1 वर्ष से रोड का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ था जिस कारण हजारों छात्राओं और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। रोड निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा द्वारा भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द रोड निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की गई थी। अब लोक निर्माण विभाग ने आज से कॉलेज रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है अब यह रोड ग्रामीणों की मांग के अनुसार तारकोल और बजरी से ही बनाया जाएगा जिससे ग्रामीणों ने राहत की साथ ली है। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी संदीप सचदेवा ने बताया कि महिला कॉलेज को जाने वाला रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है और यह ग्रामीणों की डिमांड के अनुसार तारकोल और बजरी से ही बनाया जाएगा इसके लिए विभाग द्वारा हेड क्वार्टर से विशेष रूप से मंजूरी भी ली गई है।
News Hub