Pal Pal India

जमीनी विवाद में पंजाब बॉर्डर पर गांव में फायरिंग, एक दर्जन ग्रामीण घायल

 
 जमीनी विवाद में पंजाब बॉर्डर पर गांव में फायरिंग, एक दर्जन ग्रामीण घायल
फतेहाबाद, 16 मार्च  जिले के रतिया उपमंडल के गांव बीराबंदी में पंजाब बॉर्डर पर रविवार को जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। इस फायरिंग की घटना में एक दर्जन ग्रामीणों के घायल होने का समाचार है, जिनको पंजाब के सरदूलगढ़ के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस दौरान हुए झगड़े में जमीन का कब्जा लेने आए हमलावरों की दो गाडिय़ों व आधा दर्जन बाइक को भी ग्रामीणों ने तोड़ डाला। हमलावर अपनी जान बचाने के लिए खेतों के रास्ते फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना रतिया अध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमला करने वाले लोगों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव बीराबंदी में हिंगना रोड पर पंजाब बॉर्डर के पास लोहागढ़ के कुछ लोगों की ढाणी बनी हुई है। बताया गया है कि इस ढाणी के पास कुछ एकड़ जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इसको लेकर रविवार को दो गाडिय़ों व आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर दर्जनों लोग ढाणी में पहुंचे और उन्होंने खेत में काम कर रहे लोगों को वहां से चले जाने को कहा। बताया गया है कि इस जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कब्जा लेने आए लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। फायरिंग की घटना में एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। जब गांववासियों ने फायरिंग की आवाज सुनी तो सैकड़ों की संख्या में गांववासी मौके पर पहुंचने लगे। गांववासियों को मौके पर आता देख हमलावर खेतों के रास्ते भाग गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने हमलापुर की दो गाडिय़ों व आधा दर्जन मोटरसाइकिलों में भी तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों के अनुसार हरनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरदास सिंह, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, लखबीर सिंह, अंग्रेज सिंह, संदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, मनप्रीत कौर गांव लोहगढ़ व हमराज सिंह निवासी फाजिल्का को घायल होने पर सरदूलगढ़ हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया जहां से दो लोगों को रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर नागपुर पुलिस के कर्मचारी, डायल 112 पुलिस के कर्मचारी व सदर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वायरलेस कर आसपास के क्षेत्र में भी नाकाबंदी करवा दी। सदर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह का कहना है कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आधा दर्जन लोगों के घायल होने की गांव वासियों द्वारा सूचना दी जा रही है जो घायल लोग थे, उनको परिजन इलाज के लिए सरदूलगढ़ ले गए थे। अभी मौके पर ग्रामीणों द्वारा कोई भी बयान दर्ज नहीं करवाया जा रहा लेकिन हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस कर्मचारी घायल हुए ग्रामीणों के बयान लेने के लिए अस्पताल में जा रहे हैं।
News Hub