अवैध संबंधों में बाधा बनने पर मासूम को जिंदा फैंका था नहर में
Mar 16, 2025, 20:38 IST

आरोपित का ग्रामीणों में पीछा भी किया लेकिन वह गांव थुआ की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने मासूम के पिता अमित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। 14 मार्च शाम को गांव बडनपुर के निकट सिरसा ब्रांच नहर से मासूम का शव बरामद हो गया। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो मृतक मासूम के ताऊ सोनू का नाम सामने आया। पुलिस ने जब सख्ती से सोनू से पूछताछ की तो उसने मासूम का अपहरण कर जिंदा नहर में फैंकने की बात को स्वीकार कर लिया।
आरोपित ने बताया कि उसके मृतक मासूम की मां से अवैध संबंध थे। बालक अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। जिसके चलते मासूम की मां के साथ मिलकर ठिकाने लगाने योजना बनाई। फिर 13 मार्च को वारदात को अंजाम भी दे दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मासूम बेटे की हत्या का षडय़ंत्र रचने वाली मां के अपने जेठ सोनू से काफी समय से अवैध संबंध थे। मासूम बालक दोनों के बीच अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। जिसके चलते दोनों ने मिल कर बालक को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और फिर योजना के तहत वारदात को अंजाम भी दे दिया। पूरे षडय़ंत्र में शामिल रही मासूम बालक की मां ने भी किसी को अहसास नही होने दिया। जबकि उसे बालक के अपहरण तथा उसे नहर में फैंकने पूरी जानकारी थी।
रविवार को उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मां तथा ताऊ को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित ताऊ को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है जबकि आरोपित मां को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024