Pal Pal India

गायों को रक्षा के लिए 17 मार्च को दिल्ली में धरना देंगे :अविमुकेश्वरानंद सरस्वती

 
 गायों को रक्षा के लिए 17 मार्च को दिल्ली में धरना देंगे :अविमुकेश्वरानंद सरस्वती
 पानीपत, 16 मार्च । गायों की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। अगर गाय बचेंगी तो राष्ट्र बचेगा। आज गौमाता के नाम पर गंदी राजनीति हो रही है। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुकेश्वरानंद सरस्वती ने रविवार को पानीपत में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की करनी ओर कथनी में अंतर है, और गायों को लेकर गंदी राजनीति कर रही है, ओर इस मामले को लेकर जा सरकार से चर्चा करने के लिए कहा तो सरकार ने दो टूक जवाब दिया कि अगर गायों पर चर्चा करनी है तो आपको यहां अनुमति नहीं मिलेगी तब हमने केंद्र सरकार से कहा कि हमें दिल्ली की सड़कों पर तो आजादी है।
इस से क्षुब्ध होकर उन्होंने सरकार को चेताने के लिए यह निर्णय लिया है कि 17 मार्च को गायों की रक्षा के लिए सुबह से लेकर शाम तक दिल्ली में धरना देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में ओर राज्यों में बीजेपी की सरकार है क्यों नहीं गऊ माता की रक्षा के लिए कड़ा कानून बनाते ताकि गऊ माता की हत्या करने वाले की भी ओर रक्षा करने वाले की भी पहचान हो सके । लेकिन गायों को काटने के लिए ट्रक भर भर कर एक राज्य से दूसरे राज्य भिजवाए जा रहे है एक सवाल के जवाब में उन्होंने सनातन धर्म ओर हिंदू धर्म के बारे में कहा कि सनातन धर्म ओर हिंदू धर्म में कोई अंतर नहीं है बल्कि आज की गंदी राजनीति ने एक धर्म पैदा कर दिया है हिंदुत्व , हिंदुत्व का नारा लगाने वाले न तो वह सनातनी है और न ही वे हिंदू है। है। इस अवसर पर उनके साथ गौ भक्त संत गोपाल दास महाराज भी थे। इस अवसर पर संजीव मालिक, सुरभि शर्मा, सुभाष बटला ,राजेंद्र शर्मा , विशाल मालिक, श्रवण गुप्ता सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
News Hub