Pal Pal India

फतेहाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष के पद के लिए 40 ने भरे नामांकन, कल होगी घोषणा

 
  फतेहाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष के पद के लिए 40 ने भरे नामांकन, कल होगी घोषणा
फतेहाबाद, 16 मार्च  भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनावों के मद्देनजर रविवार को बीजेपी जिला कार्यालय में जिला चुनाव अधिकारी आशा खेदड़ नामांकन पत्र स्वीकार करने पहुंची। बीजेपी जिला कार्यालय में जिलेभर से कुल 40 नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र उम्मीदवार के रूप में प्राप्त किए। इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी आशा खेदड़ के साथ जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जिला चुनाव सहप्रभारी प्रवीण जोड़ा व अशोक जाखड़ भी मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी आशा खेदड़ ने बताया कि सभी 40 नामांकन पत्र में 32 जरनल कैटेगरी से, 6 एससी कैटेगिरी से, 2 बीसी कैटेगरी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र सौंपे हैं। गौरतलब है कि उक्त 40 उम्मीदवारों में 5 महिलाओं ने भी अपने नामांकन सौंपे हैं। नियमानुसार 45 से 60 वर्ष की आयु के उम्मीदवार को सूची में रखा जाएगा। जिला चुनाव अधिकारी आशा खेदड़ ने बताया कि अन्य दस्तावेजों व आयु के आधार पर ही नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। रविवार शाम तक छंटनी व अन्य दस्तावेजों की जांच करके फाईनल रिपोर्ट बीजेपी हाई कमान को भेज दी जाएगी। सोमवार को फतेहाबाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।
News Hub