सोनीपत में नांगल कलां और बढ़ मलिक को विकास की मिली सौगात

सोनीपत, 16 मार्च। राई
हलके की विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति
देते हुए नई सौगातें दीं। रविवार को उन्होंने नव निर्वाचित मेयर राजीव जैन के साथ राई,
नांगल कलां और बढ़ मलिक गांवों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर
पर उन्होंने 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य की नींव रखी।
मेयर
राजीव जैन कहा कि विधायक कृष्णा गहलावत के नेतृत्व में राई का विकास एक उदाहरण बनेगा
और नगर निगम इसमें हर संभव सहयोग देगा। यहां 12 लाख रुपये की लागत से बनी फिरनी,
22 लाख रुपये की लागत से स्थापित सीवरेज सिस्टम, 17 लाख रुपये की लागत से निर्मित ओपन
जिम व शैड और 13 लाख रुपये की लागत से विद्यालय में बनाए गए सभागार का लोकार्पण किया
गया। नांगल कलां गांव में विधायक ने 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सामान्य चौपाल
और 25 लाख रुपये की लागत से पार्क की चारदीवारी के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
वहीं, बढ़ मलिक गांव में 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली के कार्य को प्रारंभ
किया गया।
विधायक
कृष्णागहलावत ने कहा कि राई विधानसभा को हरियाणा की नंबर-एक विधानसभा बनाने का संकल्प
लिया गया है। ग्रामीण अंचल में शहरी तर्ज पर विकास किया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं
को सुदृढ़ करते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि
क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिला परिषद की चेयरपर्सन
मोनिका दहिया, पार्षद पुनीत राई, जेपी रेवली, जयपाल खेवड़ा, शेखर आंतिल, कुलदीप नांगल,
मनीष राई, जयराम भैंराबांकीपुर आदि उपस्थित रहे।