पथराव के बाद तनाव, दोनों पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी
Mar 19, 2025, 13:38 IST

इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ आरएसी जवान मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाइश कर उन्हें रवाना किया। इस मामले में एक जने को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
एहतियात के तौर पर मौके पर देर रात तक हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार देर शाम दो पक्षों के कुछ युवकों में तनातनी हो गई। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने पत्थर फेंके हैं। पत्थर फेंकने से माहौल तनाव भरा हो गया। गुस्साए युवकों ने वहां से गुजर रहे दो युवकों को रोक लिया और बाइक में तोड़फोड़ कर डाली।
सूचना के बाद एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी उषा यादव, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार बिश्नोई सहित पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए लोगों को घरों की तरफ रवाना किया तथा मामला शांत किया। पुलिस अधिकारी देर रात तक क्षेत्र में गश्त करते नजर आए। साथ ही मामले की पड़ताल में जुटे रहे।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024