गांव चौटाला में भारत स्काउट एंड गाइड ने करवाए पूरे भारत के दर्शन: अर्जुन चौटाला
Apr 15, 2025, 20:08 IST

इस अवसर पर बाहर से आए प्रतिभागियों ने अपने अनुभव सबके साथ सांझे किए। प्रतिभागियों ने चौटाला गांव से मिले प्रेम और सेवा भाव को अविस्मरणीय बताया। स्टेट बीएसजी कमिश्नर आईएएस मनी राम शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने सफल आयोजन सभी को बधाई दी।
आयोजक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने चौटाला गांव के स्कूलों एवं शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई।
कार्यक्रम के नोडल डीओसी डॉ. इंद्रसैन एवं जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौटाला के सभी स्कूलों के स्टाफ व सिरसा स्काउट्स व गाइड टीम की सराहना की। एसटीसी हरियाणा एलएस वर्मा ने सिरसा को तीसरा शिविर आयोजित करने पर बधाई दी और कहा यह सिरसा के लिए एक वल्र्ड रिकॉर्ड है ।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024