1984 के सिख दंगों को दोहरा रही है ममता बनर्जी
Apr 15, 2025, 20:24 IST

उन्होंने कहा कि जिस तरह से 1984 में कांग्रेस पार्टी ने सिखों को मारा व उनके घर जलाए थे, उसी प्रकार ममता बनर्जी व टीएमसी के गुंडे पश्चिम बंगाल में यह आगजनी करवा रहे हैं। जोकि गलत है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पार्टी राजनीति करने में जुटी हुई है। उन्होंने कभी भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। उनकी जयंती पर कोई भी कांग्रेस नेता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के गांव नहीं पहुंचा और जिस तरह के आरोप प्रत्यारोप राहुल गांधी लग रहे हैं उसे साफ है कि राहुल गांधी झूठ की दुकान है।
उन्होंने कहा कि संविधान की पुस्तक लेकर चलने से संविधान का सम्मान नहीं होता। संविधान की पालना करते हुए सरकार चलाना ही वास्तव में संविधान का सम्मान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शटर डाउन हो चुका है और जहां तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान की बात है तो मौजूदा मोदी सरकार ने ही वास्तव में बाबा साहब का सम्मान किया है और उनके नाम से तो भारत सरकार में भीम एप भी शुरू की थी। कांग्रेस पार्टी ने शिवाय अनुसूचित जाति पर कुठाराघात करने के कोई काम नहीं किया है। अब बाबा साहब का वास्तविक सम्मान करने के लिए इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है और लोगों के बीच जाकर के बाबा साहब की शिक्षाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का वास्तविक सम्मान केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया है। कांग्रेस पार्टी ने कभी बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया है। लेकिन अब 15 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर हर जिले में संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही उन्होंने मंडियों में गेहूं फसल खरीद को लेकर कांग्रेस पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता एक बार मंडी में जा कर देखें की मौजूदा प्रदेश सरकार ने किस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। 72 घंटे में किसानों का पैसा उनके खाते में जा रहा है और भाजपा के नेता मंडियों का दौरा कर रही है। कांग्रेस पार्टी केवल झूठ की दुकान खोले हुए हैं और आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम कर रही है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024