Pal Pal India

इनेलो आंधी, आगजनी से प्रभावित किसानों के पक्ष में उतरी

 
  इनेलो आंधी, आगजनी से प्रभावित किसानों के पक्ष में उतरी
सिरसा 21 अप्रैल जिला परिषद सिरसा के अध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला के नेतृत्व में
सोमवार को इनेलो के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विभिन्न गांवों के
किसान उपायुक्त सिरसा से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सौंपा। मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपे गए ज्ञापन में इनेलो की ओर से
पिछले दिनों जिले के विभिन्न गांवों लुदेसर, रुपाणा दड़बा, भूर्टवाला व
चिलकनी ढाब आदि में आंधी व आगजनी से नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल
के नष्ट होने पर उनकी गिरदावरी कर 61 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से
मुआवजा देने की मांग की गई। ज्ञापन में इनेलो की ओर से आगजनी में
ट्यूब्वैल व एक टे्रक्टर के भी नष्ट होने का हवाला देकर संबंधित किसानों
को जल्द से जल्द उनकी क्षतिपूर्ति करने का आग्रह किया गया है। उपायुक्त
ने इनेलो के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से
आगजनी व आंधी से प्रभावित हुई फसल का आंकलन करवाया जा रहा है और शीघ्र ही
फाइनल रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी तथा प्रभावित किसानों की उचित
मदद की जाएगी। इनेलो की ओर से ज्ञापन सौंपने वालों में जिला परिषद सिरसा
के अध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला, इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह, विनोद
बेनीवाल, आढती एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोहर मेहता, महावीर शर्मा,
प्रदीप मेहता, गुरविंद्र सिंह, भगवान कोटली, ओमप्रकाश शर्मा, मुख्तयार
सिंह, किसान रामस्वरूप, श्रीराम, महावीर, नंदलाल, दुनीराम, इंद्रपाल,
साहबराम, रणबीर, कृष्ण, रूलीचंद व हरिराम आदि मौजूद थे।