पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा से कई घंटे पूछताछ, हाई कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका
Apr 15, 2025, 20:32 IST

इस धरने में पंजाब के कई मंत्री पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा के बयान के बाद राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है। अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर मंगलवार की सुबह शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा दिनभर चलता रहा। प्रताप बाजवा ने एक चैनल में दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 बम आए हैं, जिनमें से 18 चल चुके हैं और 32 अभी बाकी हैं। इस मुद्दे पर पंजाब पुलिस ने बाजवा के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को प्रताप बाजवा ने अपने वकीलों के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर करके कहा कि उन पर एफआईआर राजनीति के तहत दर्ज की गई है।
बाजवा खुद आज दोपहर करीब एक बजे मोहाली स्थित साइबर पुलिस थाने में पहुंचे। उनके साथ पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा भी थे। थाने के बाहर कांग्रेसियों ने धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने करीब सात घंटे तक प्रताप बाजवा से पूछताछ थी। इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बाजवा के विरूद्ध मोहाली में धरना दिया। पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री अमन अरोड़ा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि बाजवा या तो अपने बयान पर माफी मांगे अन्यथा पंजाब पुलिस को बताएं कि उन्हें बम होने की सूचना कहां से मिली। यह पंजाब की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024