नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा माहना की कलम से।
ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल जैन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर नीमच जिले के सिंगोली कस्बे में जैन संतों पर हुए हमले पर गहरा आक्रोश और चिंता व्यक्त की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 13 अप्रैल 2025 को संत आदि जब ठहराव के स्थान से विहार कर रहे थे, तब कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
अतुल जैन ने बताया कि
प्राचीन समय से रहता आ रहा है, जिस कारण जैन साधु–साध्वियाँ पद विहार करते हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा का प्रबंध किया जाना आवश्यक है। इसी संदर्भ में आपको अवगत कराना है कि रविवार की रात्रि नीमच जिले के सिंगोली में अहिंसावादी स्थानकवासी ज्ञानगच्छ समुदाय के जैन संत पूज्य श्री शैलेषमुनिजी म.सा., पूज्य श्री बलभद्रमुनिजी म.सा., पूज्य श्री मुनिन्द्रमुनिजी म.सा. के रात्रिकालीन शिव मंदिर में प्रवास के दौरान कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा अमर्यादित तरीके से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसकी सराहना की गई है।
अतुल जैन ने माँग की है कि शेष दोषियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा इस मामले में कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जिले में स्थित धार्मिक स्थलों और साधु-संतों की सुरक्षा हेतु विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि उनके विहार और प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
अतुल जैन ने सम्पूर्ण समाज से शांतिपूर्वक, संगठित और प्रभावशाली ढंग से इस विषय पर अपनी आवाज़ उठाने की अपील की, जिससे साधु-संतों की सुरक्षा हेतु एक स्थायी और प्रभावी व्यवस्था लागू हो सके। और श्री अतुल जैन ने बताया कि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।