किसानों ने आग से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर सौंपा ज्ञापन
Apr 15, 2025, 20:20 IST

हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने बताया कि 13 अप्रैल को गांव कुरंगावाली व अलीकां में बिजली की तारों की स्पार्पिंग से आग लग गई, जिसके कारण करीब 7 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई।
उन्होंने बताया कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार हादसे होते हैं, लेकिन अधिकारी हादसों से सबक नहीं लेते और फसली सीजन से पहले तारों की मरम्मत नहीं करते, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता है, किसान निगम अधिकारियों को तारें ठीक नहीं करने देंगे। गुरदीप सिंह ने कहा कि अकेले कुरंगावाली व अलीकां में ही नहीं, बहुत से गांवों में यही हालात हैं, लेकिन अधिकारी शिकायत के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लेते।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024