नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को इजाजत नहीं: सीएम
चंडीगढ़, 27 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की इजाजत नहीं है। यहां 1 माह पूर्व घटना हुई है, उसको लेकर सतर्कता रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में पूजा अर्चना करना सबका हक है। उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लोगों से अपील की है कि यात्रा न करके सभी अपने-अपने मंदिरों में पूजा अर्चना करें। सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व है। सरकार की यही कोशिश है कि किसी भी स्थिति में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे।
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिलने डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी पहुंचे। चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर वे सीएम से मुलाकात कर रहे हैं। नूंह में ब्रजमंडल यात्रा व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। 28 अगस्त को यात्रा करने की बात धार्मिक संगठनों ने कही है। प्रशासन ने यात्रा की इजाजत नहीं दी। नूंह में पहले से धारा 144, शिक्षण संस्थान व इंटरनेट 28 तक बंद कर दिया गया है।
इससे पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 5 प्रदेशों के साथ बैठक कर सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी रखने की अपील की। साथ ही सोशल मीडिया पर रोजाना निगरानी करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
हर जिले में निकालेंगे यात्रा
उधर, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने नल्हड़ में जलाभिषेक यात्रा को लेकर रणनीति बदली है। अब प्रदेश के हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी। इनमें नूंह भी शामिल है। नूंह के नल्हड़ में भारी संख्या में पहुंचने के बजाय हर जिले में लोग निर्धारित स्थल पर शामिल होंगे। अगर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद यात्रा पर बजिद रहते हैं तो टकराव की आशंका को टाला नहीं जा सकता।