Pal Pal India

सोनीपत:काव्य रचनाओं से अमर रहेंगे सूर्यकवि पंडित लख्मीचंद : मोहनलाल बड़ौली

 
 सोनीपत:काव्य रचनाओं से अमर रहेंगे सूर्यकवि पंडित लख्मीचंद : मोहनलाल बड़ौली
 सोनीपत, 22 जनवरी  सोनीपत
के गांव जांटी कलां में सूर्यकवि पंडित लख्मीचंद की 124वीं जयंती समारोह धूमधाम से
मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक मोहनलाल बड़ौली
ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पंडित लख्मीचंद को श्रद्धांजलि
देते हुए कहा कि उनकी काव्य रचनाएं हमेशा प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी। इन काव्य रचनाओं
के माध्यम से वे सदा अमर रहेंगे।
समारोह
में बड़ौली ने पंडित लख्मीचंद पार्क में उनकी मूर्ति स्थापना के लिए एक लाख रुपये देने
की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सूर्यकवि ने अपनी रचनाओं में भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत
की, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने नई पीढ़ी को पंडित लख्मीचंद के जीवन और रचनाओं
से सीखने की सलाह दी। उन्हांेने कहा कि पंडित लख्मीचंद जैसे संतों ने हरियाणा की संस्कृति
और भाईचारे को मजबूती दी। उन्होंने जांटीवासियों को यह प्रेरणा दी कि वे उनकी जयंती
को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते रहें।
कार्यक्रम
में लोक कलाकारों ने पंडित लख्मीचंद की रचनाओं का प्रदर्शन किया। गायक रणबीर बड़वासनी
और विष्णु ने उनकी विरासत को संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता जताई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य
लोग, जिनमें निशांत छौक्कर, सरपंच सतीश, मास्टर रणबीर, राजेश मलिकपुर और अन्य उपस्थित
थे, कार्यक्रम का हिस्सा बने। समारोह ने पंडित लख्मीचंद की महानता और उनकी काव्य रचनाओं
की प्रासंगिकता को एक बार फिर उजागर किया।