Pal Pal India

प्रवेश वर्मा ने किया केजरीवाल पर 100 करोड़ का मानहानि का दावा

 
  प्रवेश वर्मा ने किया केजरीवाल पर 100 करोड़ का मानहानि का दावा
नई दिल्ली, 22 जनवरी  भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का दावा किया है। उन्होंने केजरीवाल पर पंजाबियों को लेकर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।
पंजाबियों से संबंधित बयान पर प्रवेश वर्मा का कहना है कि सिख समुदाय के लिए उनके परिवार के कार्य को किसी को बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने बयान से हमारी छवि को खराब करने की कोशिश की है।
प्रवेश वर्मा ने चुनावी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा था कि नई दिल्ली के क्षेत्र में पंजाब से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली आ रहे हैं।