डीसी ने ई-दिशा केंद्र में रजिस्ट्री कार्य का किया निरीक्षण, आम नागरिकों की समस्याएं जानी
Mar 13, 2025, 19:26 IST

इसके साथ ही उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटरों को भी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक रजिस्ट्री के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटरों के चेकलिस्ट पर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की त्रुटि न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को रजिस्ट्री कार्य को और अधिक सुचारू व पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करें ताकि उन्हें बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री कार्य को अधिक सुगम, पारदर्शी और नागरिक हितैषी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि नागरिकों को बिना किसी देरी के सेवाएं प्राप्त हों। इस अवसर पर नायब तहसीलदार आशीष कुमार ने पंजीकरण कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने आए नागरिकों को मौके पर ही पंजीकरण कागजात सौंपे।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024