साइबर अपराधियों पर पुलिस का प्रहार, 15 पकड़े
-आरोपियों के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज, 20 मोबाइल, 29 फर्जी सिम, 250 नकली सोने के सिक्के व एक नकली सोने की ईंट भी बरामद
Jan 22, 2025, 20:30 IST
नूंह/गुरुग्राम, 22 जनवरी साइबर ठगों पर शिकंजा कसते हुए नूंह जिला पुलिस द्वारा साइबर ठगों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। इस गिरोह के 15 सदस्यों को नूंह जिला पुलिस की टीम ने अलग-2 स्थानों से गिरफतार किया है। एसपी विजय प्रताप ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के पास से 20 मोबाइल, 29 फर्जी सिम, 250 नकली सोने के सिक्के व एक नकली सोने की ईंट बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ पूरी योजना तैयार की गई। दो टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला। टीमों द्वारा गांव पल्ला, सौंख, नई आदि सहित अलग-2 स्थानों पर छापेमारी की गई। इन आरोपियों द्वारा साइबर अपराध के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन जाते थे, जिसके बाद लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती थी। मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सैक्सटॉरसन, सोने का सिक्का धारक बनकर व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल कर झांसा दिया जाता था।
साइबर क्राइम पुलिस थाना नूंह के एसएचओ विमल राय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन्होंने उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान से फर्जी सिम कार्ड मंगवाए जाते थे। ये सोशल मीडिया पर अलग-2 प्रकार के विज्ञापन देते थे। इसके अलावा आरोपी अपनी पहचान छिपा कर फर्जी सिम व मोबाईल के प्रयोग से लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कर फर्जी खातों में पैसे डलवा कर लोगों से ठगी करते थे।
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ पूरी योजना तैयार की गई। दो टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला। टीमों द्वारा गांव पल्ला, सौंख, नई आदि सहित अलग-2 स्थानों पर छापेमारी की गई। इन आरोपियों द्वारा साइबर अपराध के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन जाते थे, जिसके बाद लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती थी। मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सैक्सटॉरसन, सोने का सिक्का धारक बनकर व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल कर झांसा दिया जाता था।
साइबर क्राइम पुलिस थाना नूंह के एसएचओ विमल राय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन्होंने उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान से फर्जी सिम कार्ड मंगवाए जाते थे। ये सोशल मीडिया पर अलग-2 प्रकार के विज्ञापन देते थे। इसके अलावा आरोपी अपनी पहचान छिपा कर फर्जी सिम व मोबाईल के प्रयोग से लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कर फर्जी खातों में पैसे डलवा कर लोगों से ठगी करते थे।