Pal Pal India

देश में स्ट्रोक उपचार के लिए मौजूदा 500 केन्द्रों का होगा विस्तारः केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

 
  देश में स्ट्रोक उपचार के लिए मौजूदा 500 केन्द्रों का होगा विस्तारः केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव
नई दिल्ली, 22 जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि देश में लगभग 500 स्ट्रोक इकाइयां चल रही हैं और इस नेटवर्क का जल्दी ही विस्तार किया जाएगा। पुण्य सलिला श्रीवास्तव बुधवार को विश्व स्ट्रोक संगठन (डब्ल्यूएसओ) फिक्की और भारतीय चिकित्सा सांसद मंच (आईएमपीएफ) के साथ मिलकर फेडरेशन हाउस में राष्ट्रीय स्ट्रोक शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित कर रही थीं।
इस शिखर सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव के साथ-साथ अन्य प्रमुख नीति निर्माता, स्वास्थ्य सेवा संस्थान, चिकित्सा पेशेवर और उद्योग के हितधारकों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य भारत में स्ट्रोक की बढ़ती चुनौती से निपटने और इसकी रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मौजूदा 500 स्ट्रोक उपचार केन्द्रों के इस नेटवर्क का विस्तार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ताकि विशेषज्ञ देखभाल तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
रोकथाम के महत्वपूर्ण महत्व को पहचानते हुए हमने अपने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के भीतर प्राथमिक रोकथाम रणनीतियों को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि
हमारी प्रमुख सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज योजना, आयुष्मान भारत, न केवल स्ट्रोक देखभाल के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि जोखिम कारकों को संबोधित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्वास्थ्य संवर्धन में सबसे आगे हैं, जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अस्वास्थ्यकर आहार और शारीरिक निष्क्रियता जैसे जोखिम कारकों की प्रारंभिक पहचान और प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ये केंद्र एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का अभिन्न अंग हैं, जो इन गैर-संचारी रोगों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से एक व्यापक कार्यक्रम है।