Pal Pal India

कार ने बाइक को टक्कर मारी भतीजे की मौत, चाचा घायल

 
  कार ने बाइक को टक्कर मारी भतीजे की मौत, चाचा घायल
सोनीपत, 22 जनवरी खुबडू
गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा
घायल हो गया, जबकि भतीजे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल चाचा ने इसकी शिकायत थाना
गन्नौर में दी। शिकायत
में कृष्ण कुमार, निवासी कश्यप कालोनी, बागपत उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपने भतीजे
मोहित के साथ बाइक पर अपनी ससुराल पुगथला गांव जा रहा था। खुबडू गांव के पास पीछे से
तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों
सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें खानपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन
मोहित की गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक पीजीआई भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान मोहित
की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। गन्नौर थाना पुलिस ने
बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।