Pal Pal India

सिरसा विधायक का चेयरमैन पर पलटवार

 
गोकुल बोले- द म है तो करवा दें पर्चा दर्ज, शांतिस्वरूप ने मानहानि केस की दी थी चेतावनी
 
 सिरसा विधायक का चेयरमैन पर पलटवार
   सिरसा, 18 मार्च।  सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने एक बार फिर भाजपा के नवनिर्वाचित नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप पर जुबानी पलटवार किया है। चेयरमैन शांति स्वरूप द्वारा विधायक पर मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी देने पर गोकुल सेतिया ने कहा कि उसको बोलना तेरे में दम है तो आजा। सारा समाज जानता है कि किसके लिए क्या बात कही है मैंने। वाल्मीकि समाज उनका भी समाज है। क्यों भडक़ाने का काम कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि इससे गोकुल सेतिया ने नए चेयरमैन शांति स्वरूप के लिए कहा था कि शांति कुत्तों के सामने मत नाचना। इसके बाद चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विधायक के खिलाफ मानहानि का केस करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी प्रदर्शन करके विधायक का पुतला फूंका था। मीडिया से बातचीत में गोकुल सेतिया ने कहा कि हम किसी को बोल ही देते हैं, कि आप बन गए किसी के इशारों पर मत नाचना। सिरसा की जनता ने मेन्डेट दिया है। इसमें मैंने समाज की बात कहीं नहीं कही, क्यों लोगों को भ्रमित करते हैं। सब राजनीति है। पहले गुर्जर समाज को भडक़ाने का काम किया था।

दर्द तो कुत्ता कहने का, सबको पता किसे कहा
गोकुल ने कहा कि दर्द तो कुत्ता कहने का है। कोई कहे कि मैं इस तरह की भाषा बोलता हूं तो जिसको जो डोज चाहिए हो, वही देनी चाहिए। हमारे विकास को कई लोगों ने बकवास बताया था। आज पेट में दर्द हो गया। आज चीजों को घुमाकर समाज के कंधों पर अपनी बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं। मैंने तो यही बात कही कि जो लोग एक गेट पर एक झंडा और दूसरे पर दूसरा झंडा रखते हैं। उनके इशारों पर मत नाचना। जो लोग इशारों पर नचाना चाहते हैं, वो उनके लिए अपने नेताओं को भी नहीं बख्श रहे।

किस चीज की माफी मांगू
विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि मैं किस चीज की और क्यों माफी मांगू, मैंने किसी के लिए कोई जाति विशेष बात नहीं की। अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों को भडक़ाने का काम कर रहे हैं। पांच साल सिरसा वाले माथे पर हाथ रखकर बोलेंगे कि हमने किसको प्रधान बना दिया। सेतिया ने कहा कि हमारी सिरसा वालों की आदत है कि हम उल्टा चलेंगे। हमने शहर के विकास के लिए रोड मैप बनाया था। मगर हमारी कंडीडेट जसविंदर कौर को हरवा कर नुकसान कर लिया। जिनको जनता ने जिताने का काम किया है, उनके हालात देखना आगे-आगे। जिनको जिताया है, अब काम वो करेंगे, इसमें हम क्या कर सकते हैं।