छत्तीसगढ़ में मारे गए सेना के जवान का सोनीपत में अंतिम संस्कार
Mar 18, 2025, 20:29 IST

सोनीपत खरखौदा के हलालपुर गांव के निवासी और छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित आईटीबीपी कैंप
में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर तैनात 56 वर्षीय देवेंद्र दहिया की 32 वर्षीय सिपाही
सरोज कुमार ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।
यह घटना
खरोड़ा के मुडपार आईटीबीपी कैंप में सोमवार सुबह हुई। बताया जाता है कि वर्दी ठीक न
पहनने के कारण एएसआई ने आरोपी को दो बार टोका था, जिससे वह नाराज हो गया। सोमवार को
फिर टोकने पर सिपाही को बुरा लगा। इसके बाद वह कैंप में अपने घर गया, खाना खाया और
लौटते वक्त रास्ते में देवेंद्र को देखकर पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हैरानी
की बात यह है कि सिपाही का एक भी गोली निशाने से चूका नहीं।
घटना
के बाद आईटीबीपी के अधिकारी और जवान मंगलवार को शव लेकर देवेंद्र के पैतृक गांव हलालपुर
पहुंचे, जहां उन्हें सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिजनों ने हरियाणा सरकार से
मांग की है कि मृतक के बेटे प्रशांत को नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके।
देवेंद्र के परिवार में पत्नी पूनम देवी, बेटा प्रशांत और बेटी मनीषा हैं, जो दोनों
शादीशुदा हैं। उनके छोटे भाई राजेंद्र आईटीबीपी से रिटायर हैं और एक बहन पिंकी भी है।
इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024