फतेहाबाद पुलिस ने 20 करोड़ की हेरोइन सहित पंजाब के युवक को किया गिरफ्तार
Updated: Mar 18, 2025, 20:58 IST

टोहाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी आस्था मोदी ने बताया कि सीआईए टोहाना पुलिस की टीम इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। टीम जब इंदिरा कालोनी में पहुंची तो पुलिस को सूचना मिली जगसीर उर्फ जग्गा नामक युवक पिछले 1-2 निों से टोहाना में रेलवे स्टेशन के आसपास घूमकर नशेडिय़ों को हेरोइन बेच रहा है। वह अपने पिट्ठू बैग में काफी मात्रा में हेरोइन लिए हुए हैं। वह ट्रेन से सुबह टोहाना आता है और हेरोइन बेचकर शाम को वापस ट्रेन से चला जाता है। सूचना के बाद पुलिस टीम रेलवे स्टेशन की तरफ जाने लगी।
टीम जब आईटीआई से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी तो सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुडक़र भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उने अपना नाम जगसीर सिंह उर्फ जग्गा बताया। युवक के पास नशीला पदार्थ होने के शक पर पुलिस ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को सूचना दी। बाद में डयूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास पिट्ठू बैग से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पकड़ा गया युवक 17 मार्च को दर्ज एनडीपीएस एक्ट में भी असली आरोपी है। पुलिस ने 17 मार्च को 270 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि पकड़े गए युवक जगसीर उर्फ जग्गा की उम्र करीब 27 साल है और वह ड्राइवरी का काम करता था। अभी कुछ समय से नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के कार्य में शामिल हुआ है। एसपी ने बताया कि आरोपी के नेटवर्क बारे पता करके इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी काबू कर जेल भेजा जाएगा। एसपी ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस ने पिछले 15 दिनों में नशा तस्करों के खिलाफ 9 मामले दर्ज किए हैं।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024