पंचकूला में 25 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
-शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तैयारी
Mar 18, 2025, 20:49 IST

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुने हुए प्रतिनिधियों का प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाने का कार्यक्रम बनाया है। बताते हैं कि पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से इस कार्यक्रम की अनुमति भी मिल चुकी है। भाजपा शुरू से ही यह दावा कर रही थी कि शहरों के चुनावों में भी पार्टी जीत हासिल करेगी और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार नॉन-स्टॉप गति के साथ काम करेगी। निकाय चुनावों के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री की भी प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात होगी।
पंचकूला में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सभी को शपथ दिलाई जाएगी। निगम, परिषद व पालिकाओं के पार्षदों को सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी।
वहीं नगर निगमों में चुने गए मेयर, नगर परिषदों के चेयरमैन तथा नगर पालिकाओं के अध्यक्ष को अलग-अलग शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के अलावा सीएमओ के अधिकारी तथा निकाय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस समारोह के लिए सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
सोमवार की रात पंचकूला स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों का स्वागत और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्यमंत्री सैनी, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डा. अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री सहित पूरी भाजपा टीम को दिया और जनता का भी आभार जताया तथा सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैनों को जीत की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने आप लोगों को विश्वास करके बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उसका तीन गुना पार्टी को दें, इसी सोच के साथ मिलकर काम करना है। भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर निकाय चुनाव में मेहनत की है जिसके परिणाम स्वरूप में जीत मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी सभी निवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नव निर्वाचित मेयर, नगरपालिका, नगरपरिषदों के चेयरमैनों को जीत की बधाई दी और उनका स्वागत किया।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024