भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की परंपरा भी अनूठी
Apr 15, 2025, 14:16 IST

बदरीनाथ धाम में पहुंचेगी और 14वें दिन बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
छह माह शीतकाल में ज्योर्तिमठ में रहती है शंकराचार्य की गद्दी-
शीतकाल में छह महीने शंकराचार्य की गद्दी ज्योर्तिमठ में रहती है जबकि उधव और कुबेर पांडुकेश्वर में शीतकालीन वास करते हैं। भगवान बदरी विशाल मां लक्ष्मी के साथ छह मही घृत कंबल को ओढ़े हुए रहते हैं। कपाट खुलने के दिन लक्ष्मी जी को लक्ष्मी मंदिर में स्थापित किया जाता है और भगवान बदरीश की पंचायत शंकराचार्य की गद्दी, उधव और कुबेर जी की स्थापना के साथ ही सज जाती है। नरेंद्रनगर राज दरबार में इस बार बदरीविशाल के दीपक व अभिषेक के लिए 22 अप्रैल को महारानी राज्य लक्ष्मी शाह की मौदूगी में सुहागन स्त्रियां पीले वस्त्र पहनकर गाडू घड़े के लिए तिल का तेल पिरोएंगी।
इसके बाद 22 अप्रैल को शाम को ही तेल कलश (गाडू घड़ा) यात्रा श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएगी और देर शाम को यह ऋषिकेश पहुंचेगी। बुधवार सुबह 23 अप्रैल को ऋषिकेश में तेल कलश की पूजा-अर्चना होगी और श्रद्धालु इसके दर्शन करेंगे। इसके बाद 23 अप्रैल अपराह्न को गाडूघड़ा मुनिकी रेती में प्रवास करेगी और 24 अप्रैल को मुनिकी रेती से श्रीनगर पहुंचेगी। 25 अप्रैल को तेल कलश यात्रा श्रीनगर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से डिम्मर गांव प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह तेल कलश यात्रा रुद्रप्रयाग होते हुए शाम को गाडू घड़ा श्री नृसिंह मंदिर ज्याेतिर्मठ पहुंचेगा। श्री नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना भोग के बाद 2 मई को गाडू घड़ा और आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी श्री रावल अमरनाथ नंबूदरी जी श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ से योगबदरी पांडुकेश्वर प्रवास के लिए प्रस्थान करेंगे। 3 मई शाम को शंकराचार्य गद्दी की अगुवाई में गाडू घड़ा यात्रा में पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी और श्री कुबेर जी की डोली भी शामिल हो जाएगी। इसके बाद रविवार 4 मई को सुबह 6 बजे विधि विधान के साथ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024