कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से डरे केजरीवाल : संदीप दीक्षित
Jan 31, 2025, 14:12 IST

नई दिल्ली, 31 जनवरी नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव में कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से डरे हुए हैं।
दीक्षित ने कहा कि इस बात कि पुष्टि केजरीवाल के गुरुवार को जारी वीडियो से हो रही है। इसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि उनके पास कुछ कांग्रेस के मतदाता आए थे, जो भाजपा को जितवाना चाहते हैं। जबकि केजरीवाल अपनी जनसभाओं में कहते रहते हैं कि कांग्रेस का कोई मतदाता नहीं है, अगर ऐसा है तो आपको कांग्रेस के मतदाता कहां से मिलने लगे? ऐसे में अगर कांग्रेस को वोट मिलने लगे हैं, तो आप डरने क्यों लगे ?
संदीप दीक्षित ने दावा किया कि आज दिल्ली का मतदाता आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से टूटकर कांग्रेस की ओर आ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग समझ चुके हैं कि उन्हें कांग्रेस को ही वोट देना है, वरना दिल्ली तबाह हो जाएगी। दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को बता दिया है कि वे आम आदमी पार्टी के साथ नहीं हैं।
संदीप दीक्षित ने दिल्ली के लोगों से कांग्रेस और शीला सरकार के विकास के नाम पर वोट करने की अपील की है।
दीक्षित ने कहा कि इस बात कि पुष्टि केजरीवाल के गुरुवार को जारी वीडियो से हो रही है। इसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि उनके पास कुछ कांग्रेस के मतदाता आए थे, जो भाजपा को जितवाना चाहते हैं। जबकि केजरीवाल अपनी जनसभाओं में कहते रहते हैं कि कांग्रेस का कोई मतदाता नहीं है, अगर ऐसा है तो आपको कांग्रेस के मतदाता कहां से मिलने लगे? ऐसे में अगर कांग्रेस को वोट मिलने लगे हैं, तो आप डरने क्यों लगे ?
संदीप दीक्षित ने दावा किया कि आज दिल्ली का मतदाता आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से टूटकर कांग्रेस की ओर आ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग समझ चुके हैं कि उन्हें कांग्रेस को ही वोट देना है, वरना दिल्ली तबाह हो जाएगी। दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को बता दिया है कि वे आम आदमी पार्टी के साथ नहीं हैं।
संदीप दीक्षित ने दिल्ली के लोगों से कांग्रेस और शीला सरकार के विकास के नाम पर वोट करने की अपील की है।