दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री करेंगे तीन रैलियां, बुधवार को घोंडा से करेंगे शुरुआत
Jan 28, 2025, 19:13 IST

में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन रैलियां करेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री माेदी घोंडा में बुधवार काे एक रैली करेंगे।
घोंडा इलाके में भाजपा का दबदबा रहा है। वर्ष 2015 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी, लेकिन वर्ष 2020 में भाजपा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। घोंडा की रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दस साल के शासन और उनके अधूरे वादों को लेकर केजरीवाल सरकार काे घेरेंगे। जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री माेदी दो और रैलियां करेंगे। यह रैलियां 31 जनवरी और 2 फरवरी काे प्रस्तावित हैं।
विधानसभा चुनाव में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में रैलियां हैं। अमित शाह मंगलवार को दिल्ली के कस्तूरबा नगर और बदरपुर में रोड शो किया। इसके बाद कालकाजी विधानसभा सीट पर अमित शाह रमेश बिधूड़ी के लिए जनसभा करेंगे। इस सीट पर रमेश बिधूड़ी का मुकाबल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से है। मुख्यमंत्री योगी भी मंगलवार को दिल्ली के तीन जगह मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभाओं को संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आआपा, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। सत्तारूढ़ आआपा सरकार जहां चुनावों में हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस 12 साल बाद सत्ता में वापसी करना चाहती है, जबकि भाजपा 26 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव प्रचार प्रसार 3 फरवरी की शाम को बंद हो जाएगा।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024