प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से किया संवाद, कहा- सीखने वालों के लिए अवसरों की कमी नहीं
Jul 5, 2024, 14:40 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि ओलंपिक एक बड़ा मंच है जहां पर हमें जाकर केवल खेलना है और अपना सर्वोत्तम देना है। सीखने वालों के लिए यहां अवसरों की कमी नहीं है और शिकायत करने वालों के लिए अवसरों का हमेशा अभाव रहेगा। सीखने वाला खिलाड़ी अन्य देशों के खिलाड़ियों को खेलते देखकर भी उनसे सीखता है।
उन्होंने एक-एक कर कई खिलाड़ियों से बातचीत की। इस संवाद का वीडियो आज सार्वजनिक किया गया है। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े ओलंपिक में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा से बातचीत की। उन्होंने अपने पिछले संवाद को याद किया। इसी तरह उन्होंने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बातचीत की।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024