मार्च 2025 में ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा भारत
Jan 31, 2025, 13:47 IST

इस बैठक का उद्देश्य ब्रिक्स देशों के बीच उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और युवा उद्यमियों को नीतियों, कार्यक्रमों और अवसरों से जोड़ना है। कार्य समूह में ब्रिक्स युवा परिषद के प्रतिनिधि अपने-अपने देशों के अनुभव साझा करेंगे और नई कार्य योजनाओं, नीतिगत सहयोग और अंतरराष्ट्रीय उद्यमिता अवसरों पर चर्चा करेंगे।
बैठक से पहले होंगे 8 रन-अप कार्यक्रम
बैठक से पहले युवाओं के बीच उद्यमिता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 8 रन-अप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पैनल चर्चा, विचार-विमर्श और उद्यमिता से जुड़े विषयों पर संवाद किया जाएगा।
रन-अप कार्यक्रमों का शेड्यूल इस प्रकार है:
15 जनवरी 2025 – मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय।
4 फरवरी 2025 (अस्थायी) – केआईआईटी, ओडिशा।
7 फरवरी 2025 (अस्थायी) – आईआईटी गुवाहाटी, असम।
11 फरवरी 2025 (अस्थायी) – आईआईएससी बैंगलोर, कर्नाटक।
युवा मामलों का विभाग इन कार्यक्रमों के जरिए युवाओं में वैश्विक मुद्दों की समझ को बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय मंचों के महत्व को उजागर करने की कोशिश करेगा। ब्रिक्स युवा परिषद की बैठक भारत में युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024