श्रीलंका में सड़क हादसा, राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के चार अधिकारी घायल
Feb 1, 2025, 14:15 IST

डेली मिरर के अनुसार, यह वाहन सड़क से उतरकर बिजली के खंभे से टकरा गया। दुर्घटना के समय राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के चार पुलिस अधिकारी वाहन में थे। चारों को चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए पहले थलावा अस्पताल ले जाया गया। वहां से इनको अनुराधापुरा टीचिंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आज से 10 साल पहले 10 सितंबर, 2015 को हुए सड़क हादसे में राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के पांच अधिकारियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। यह हादसा मिनुवांगोडा-कोलंबो रोड पर मिरिसवाटे के पास हुआ था।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024