Pal Pal India

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर पहुंची ईडी, तलाशी अभियान जारी

 
 दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर पहुंची ईडी, तलाशी अभियान जारी
नई दिल्ली, 21 मार्च दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम का केजरीवाल के आवास पर तलाशी अभियान चल रहा है। ईडी की छह सदस्यीय टीम ने पहले उनके स्टाफ को सूचित किया कि उनके पास उत्पाद शुल्क नीति मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ सर्च वारंट है। खबर लिखे जाने तक ईडी टीम का तलाशी अभियान जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ईडी की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 9वां समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश होने से पहले दिल्ली हाई कोर्ट चले गए थे। हाई कोर्ट ने केजरीवाल को इस मामले में ईडी को उनसे पूछताछ और गिरफ्तार करने पर कोई भी रोक लगाने से इनकार किया था।