Pal Pal India

सीबीआई ने धोखाधड़ी के आरोप में जम्मू के पूर्व सहायक पाेस्टमास्टर सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया

 
 सीबीआई ने धोखाधड़ी के आरोप में जम्मू के पूर्व सहायक पाेस्टमास्टर सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया
नई दिल्ली, 29 अगस्त केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने धोखाधड़ी के आरोप जम्मू के प्रधान डाकघर के पूर्व सहायक पाेस्टमास्टर एवं तीन डाक सहायकों सहित चार आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक जम्मू संभाग, जम्मू के डाकघरों के वरिष्ठ अधीक्षक से प्राप्त शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने गुरुवार काे यह जानकारी दी।
सीबीआई ने जिन आराेपिताें के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें गांधी नगर प्रधान डाकघर, जम्मू के पूर्व सहायक पाेस्टमास्टर सदफ गुलजार
डाक सहायक सुरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह आैर करुण शर्मा शामिल हैं।
सीबीआई के मुताबिक, गांधी नगर प्रधान डाकघर जम्मू में पीपीएफ खाते को धोखाधड़ी से बंद करने एवं उससे धन निकालने के आरोप में 28 अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एक पीपीएफ खाते काे 29 मई 2024 काे बंद कर दिया गया। बंद करने से प्राप्त 23,36,130/- रु. की राशि
धोखाधड़ी से खोले गए संयुक्त खाते में जमा कर दी गई।