फरीदाबाद से लापता महिला को पंजाब से तलाशा
Jan 19, 2025, 14:37 IST
फरीदाबाद, 19 जनवरी । घर से लापता महिला को थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने होशियारपुर पंजाब से तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला के संबंध में उसके परिजनों के द्वारा दी गई शिकायत में बताया की महिला 1 जनवरी 2025 को घर से बिना बताए निकल गई थी। इसके संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़ में संबंधित बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से व तकनीकी माध्यम से महिला का पंजाब के होशियारपुर का पता लगाया। यहां से पुलिस टीम के द्वारा 17 जनवरी को गांव दिगाना से तलाश किया गया है। महिला से पूछताछ में सामने आया कि परिजनों के द्वारा किसी बात को लेकर डांटने के कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी। महिला को आगामी कार्रवाई के बाद परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया