Pal Pal India

घर में छापेमारी कर गांजा बरामद, तस्कर फरार

 
  घर में छापेमारी कर  गांजा बरामद, तस्कर फरार
फतेहाबाद, 19 जनवरी  पुलिस ने जिले के शहर टोहाना में राजनगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है जबकि आरोपी युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना शहर टोहाना के अंतर्गत आने वाली चण्डीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम एसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब बलियाला रोड पर पहुंची तो उसे सूचना मिली कि अशोक सिंह उर्फ शोकी पुत्र बलबीर सिंह निवासी बाबा बूटा शाह बस्ती टोहाना नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है और वह राजनगर में अपनी बहन के घर आया हुआ है। उसके पास काफी मात्रा में नशीला पदार्थ है जोकि उसने अपनी बहन के घर रखा है और बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पुलिस के आने से पहले ही अशोक उर्फ शोकी अपने घर से भाग गया है वहीं उसकी बहन भी मकान को कुण्डा लगाकर कहीं चली गई है। इसके बाद पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो कमरे में रखे प्लास्टिक कट्टे से 11 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी अशोक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है