सांसद राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो
Jan 31, 2025, 19:56 IST

उल्लेखनीय है कि राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से साल 2020 में विधायक रह चुके हैं।
रोड शो के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि राजेंद्र नगर मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्म भूमि है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दोबारा यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा, यही वह सीट है, जिसने मुझे बतौर विधायक सेवा करने का मौका दिया था। आज वह दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांगने आए हैं। जब 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो यह सीट हमारी पहली जीत होगी।
राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में कई बदलाव किए हैं और यह सब तभी संभव हुआ जब जनता ने केजरीवाल सरकार को पूर्ण बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि आआपा सरकार ने दिल्ली में कितना काम किया है और बाकी पार्टियों की सरकारों ने सिर्फ वादे किए लेकिन उन्हें निभाया नहीं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में विकास की यह रफ्तार बनी रहे, इसके लिए वह दुर्गेश पाठक को अपना समर्थन दें।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024