Pal Pal India

सांसद राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो

 
  सांसद राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो
नई दिल्ली, 31 जनवरी  आम आदमी पार्टी (आआपा) के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि यह वही सीट है, जहां से उन्होंने विधायक के रूप में जनता की सेवा की थी और इस बार वे दुर्गेश पाठक के लिए जनता से वोट मांगने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से साल 2020 में विधायक रह चुके हैं।
रोड शो के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि राजेंद्र नगर मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्म भूमि है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दोबारा यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा, यही वह सीट है, जिसने मुझे बतौर विधायक सेवा करने का मौका दिया था। आज वह दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांगने आए हैं। जब 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो यह सीट हमारी पहली जीत होगी।
राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में कई बदलाव किए हैं और यह सब तभी संभव हुआ जब जनता ने केजरीवाल सरकार को पूर्ण बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि आआपा सरकार ने दिल्ली में कितना काम किया है और बाकी पार्टियों की सरकारों ने सिर्फ वादे किए लेकिन उन्हें निभाया नहीं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में विकास की यह रफ्तार बनी रहे, इसके लिए वह दुर्गेश पाठक को अपना समर्थन दें।