Pal Pal India

भिंड में बिस्कुट फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल टीम आग बुझाने में जुटी

 
 भिंड में बिस्कुट फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल टीम आग बुझाने में जुटी
भिंड, 02 फरवरी  भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की बिस्कुट फैक्टरी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग सुबह करीब 7 बजे लगी, जिससे फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।
घटना मालनपुर थाना क्षेत्र के प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्टरी की है, वहां पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। काले धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी भी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फैक्टरी में अचानक आग लगने के कारणों की जांच प्रशासन और फैक्टरी प्रबंधन कर रहे हैं। मालनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। फैक्टरी में आग लगने के चलते भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।