Pal Pal India

गांव बेगू में युवक का बेरहमी से कत्ल, पशुबाड़े में दिया वारदात को अंजाम

 
 गांव बेगू में युवक का बेरहमी से कत्ल, पशुबाड़े में दिया वारदात को अंजाम
 सिरसा, 6 फरवरी। सिरसा के नजदीकी गांव बेगू में बीती रात एक युवक गोबिंद पुत्र बलविंद्र का तेजधार हथियारों से काटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्या की इस वारदात को युवक के पशुबाड़े में ही अंजाम दिया गया है क्योंकि युवक का शव पशुबाड़े में ही पड़ा हुआ मिला है। हत्या का पता आज सुबह उस वक्त चला जब मृतक गोबिंद का पिता बलविंद्र सिंह पशुओं को चारा डालने के लिए बाड़े में गया। परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर डीएसपी अजायब सिंह, सदर थाना सिरसा, साइबर सेल तथा सीआईए सिरसा की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा में भिजवाया।
जानकारी अनुसार मृतक गोबिंद पुत्र बलविंद्र दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और घर से कुछ दूरी पर उसने पशुओं के लिए बाड़ा बनाया हुआ था। गोबिंद को उसके पिता ने सोमवार रात को पशुओं के बाड़े में देखरेख के लिए भेज दिया। उसका पिता रात के समय अपने जानकार के खेत में सिंचाई करने के लिए चला गया। गोबिंद की मां भी घर नहीं थी। वह भी कहीं गई हुई थी। घर पर बहन थी जिससे वह रात 10 बजे रोटी लेकर पशुबाड़े में चला गया था। आज सुबह करीब छह बजे जब उसका पिता पशुओं को चारा डालने के लिए गया तो गोबिंद का शव पड़ा मिला। शव को किसी तेजधार हथियार से बेरहमी से काटा हुआ था। कई शरीर के अंदर अलग किए हुए थे। पिता ने बेटे का शव देखा तो उसने शोर मचा दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी अजायब सिंह, सीआईए सिरसा व सदर थाना सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के स्वजनों ने बताया कि गोबिंद दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और कभी कभी पशुओं की देखरेख करने के लिए उसे पशुओं के बाड़े में ही भेज दिया जाता था। पशुओं के बाड़े से कुछ दूरी पर उनका मकान बना हुआ है। ऐसे में अब पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य एंगल से मामले की जांच करने में जुटी हुई है। खास बात तो यह है कि मृतक के पास दो मोबाइल थे, जो गायब है। आशंका जताई गई है कि हत्यारोपी मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए हैं।