पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Apr 3, 2024, 18:50 IST

मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी (फरीदाबाद) की राहुल कॉलोनी निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बहन उषा की शादी करीब दस साल पहले पंचवटी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश से की थी। शादी के बाद उनकी बहन ने दो बेटियों को जन्म दिया, बड़ी बेटी तीन साल की और छोटी बेटी छह महीने की है। बुधवार को उसके जीजा ओमप्रकाश का फोन आया कि उषा की मौत हो गई है। जब वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन ऊषा मृत पड़ी थी। शिकायत में आगे कहा गया कि जीजा ओमप्रकाश का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है।
शिकायत में ऊषा के भाई ने आरोप लगाया कि इस बात की जानकारी ओमप्रकाश के पिता श्यामलाल, भाई जयप्रकाश और उसकी पत्नी आरती को भी थी और ये सभी ओमप्रकाश के गलत कामों में उसका साथ देते थे। शिकायत में आगे लिखा गया कि शादी के 10 साल बाद भी पति ओमप्रकाश ऊषा के साथ मारपीट करता था। वह पलवल में एक अन्य महिला के साथ किराए के मकान में रह रहा था, जिसके कारण उसकी बहन अपने मायके में रह रही थी। 31 मार्च को ओमप्रकाश अपनी बहन को पलवल ले आया और बुधवार को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024