दो दोस्तों ने हत्या कर शव कमरे में दबाया, मां ने हत्यारोपित बेटे को पुलिस को सौंपा
Apr 24, 2024, 14:27 IST

खरखौदा में प्रताप स्कूल कॉलोनी में रहने वाले संजू ने पुलिस को बताया कि हम दो भाई और एक बहन हैं। छोटा भाई सचिन अभी अविवाहित है। सचिन 22 अप्रैल की शाम को अपने दोस्त कमल और शुभम उर्फ चोटी के साथ घूमने के लिए गया था। वह इन दोनों के साथ ही रहता था। जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने रात में ही सचिन को काफी ढूंढा। सचिन के न मिलने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी।
थाना खरखौदा के एसआई संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस बल के साथ जांच के लिए पहुंचे थे। खरखौदा मेन गेट पर ही उन्हें मृतक का भाई संजू मिला। उसने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई और आरोप लगाया कि कमल और शुभम ने उसके भाई संजू को मार डाला और उसका शव कहीं छिपा दिया है।
पुलिस अभी जांच ही कर रही थी कि इसी दौरान गुरुकुल निवासी महिला अंगूरी अपने बेटे कमल को लेकर पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके लड़के कमल और उसके दोस्त शुभम ने अपने दोस्त सचिन की हत्या कर दी है। उसके शव को छुपा दिया है। पुलिस ने कमल और शुभम के खिलाफ हत्या और शव को छिपाने का केस दर्ज कर लिया। पुलिस की पूछताछ में कमल ने बताया कि दोनों ने सचिन की हत्या कर शव को कमरे में दबा दिया है। इस पर पुलिस ने रात में आरोपित के बताई जगह पर पहुंची और कमरे में दबा सचिन का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की शवगृह में रखवा दिया है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024