Pal Pal India

आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता: विज

 
  आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता: विज
चंडीगढ़, 1 फरवरी  हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज लगातार तीसरे दिन अपनी सरकार के प्रति आक्रामक रहे। विज 30 जनवरी से लगातार अफसरशाही व सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोले हुए हैं। शनिवार को अनिल विज ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं नहीं बोलता, मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
विज का यह बयान सरकार की उस कार्रवाई के बाद आया है, जिसमें विज के चुनाव हराने की कोशिश के आरोप के बाद सरकार ने अंबाला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को हटाया है। वहीं सरकार ने शनिवार को सिरसा के हैफेड मैनेजर मुकेश कुमार को भी चार्जशीट कर दिया है। इसके अलावा मुकेश का हेडक्वार्टर भी बदल दिया है। सिरसा में दो महीने पहले ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार ने विज के सामने उनकी शिकायत की थी। विज ने तब कार्रवाई के आदेश दिए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ।
अब उनके तेवर देख अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इस बीच विज समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाकर इस लड़ाई को संघर्ष व आत्मसम्मान की लड़ाई करार दिया है। विज समर्थक लगातार इस अभियान में लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं।
अनिल विज शनिवार को फिल्म पुष्पा अंदाज में दिखे और मीडिया से बातचीत में उन्होंने दो बार ‘झुकेगा नहीं’ वाला पुष्पा साइन बनाया। अंबाला में डीसी के तबादले पर विज ने कहा कि यह आते-जाते रहते हैं, इससे कोई ताल्लुक नहीं है। कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर विज ने कहा कि अभी उनकी किसी से बात नहीं हुई है। उनके कार्यकर्ता क्या महसूस कर रहे हैं, उनसे बैठकर बात करेंगे, उसके बाद आगे की बात सोचेंगे। कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज के समर्थन किए गए ट्वीट पर विज ने कहा कि अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद करता हूं।