प्रदेशभर में रोडवेज कर्मचारी बुधवार को करेंगे हड़ताल
सरकार ने जोर जबरदस्ती की या सहमत मांगे पूरी नहीं की तो अनिश्चितकालीन हो जाएगी हड़ताल
Jan 23, 2024, 19:16 IST

राज्य परिवहन के हिसार डिपो में सांझा मोर्चा के डिपो स्तरीय नेताओं ने दावा किया कि हड़ताल के दौरान एक भी बस नहीं चलेगी। सांझा मोर्चा नेताओं रमेश श्योकंद, राजबीर दुहन व अजय दुहन ने मंगलवार को डिपो में एक-एक कर्मचारी से संपर्क साधा और उनसे अपील की कि वे हड़ताल में शामिल होकर सरकार की वादाखिलाफी व नकारात्मक रवैये का करारा जवाब दें। कर्मचारी नेताओं ने संपर्क साधते हुए बताया कि सरकार बार-बार बातचीत करके मांगों पर सहमति तो जताती है लेकिन उन्हें लागू करने का परिपत्र जारी नहीं करती। सरकार की इस नकारात्मक नीति व वादाखिलाफी से कर्मचारियों में भारी रोष है।
कर्मचारी नेता राजकुमार चौहान, सुरेश स्याहड़वा, नरेन्द्र खरड़ व अन्य ने कहा कि सरकार ने बार-बार की बातचीत में माना है कि उनकी मांगे जायज हैं, लेकिन उन्हें लागू करने में आनाकानी कर रही है। सहमत हुई मांगों को लागू करना तो सरकार ने कर्मचारियों की छुट्टियां काटने के आदेश जारी करके कर्मचारियों के रोष की आग में घी डाला है, जिसका 24 जनवरी को हड़ताल करके करारा जवाब दिया जाएगा।
सभी नेताओं ने कहा कि 24 जनवरी की हड़ताल ऐतिहासिक होगी और यदि सरकार ने किसी तरह की जबरदस्ती का प्रयास किया या एक दिवसीय हड़ताल के बाद भी सहमत हुई मांगों को लागू करके अन्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो प्रदेश स्तरीय सांझा मोर्चा के आह्वान पर इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन भी किया जा सकता है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024