Pal Pal India

लोकसभा चुनाव में नैना चौटाला हांसी में जीत का नया इतिहास रचेंगी: दुष्यंत चौटाला

 
  लोकसभा चुनाव में नैना चौटाला हांसी में जीत का नया इतिहास रचेंगी: दुष्यंत चौटाला
हिसार 29 अप्रैल। हांसी की समझदार व बहादुर जनता 2014 में मुझे 36 प्रतिशत वोट देकर इतिहास बनाया था और इस बार जजपा प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला को भारी बहुमत देकर हांसी वो रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है। यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हांसी में हिसार प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अपने सम्बोधन में कही। इसके बाद दुष्यंत चौटाला और हिसार लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नैना सिंह चौटाला बवानीखेड़ा में भी चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने विरोधियों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों को ध्यान रखना चाहिए की जननायक चौ. देवीलाल की सेना ने विपरीत परिस्थितियों में हमेशा करतब करके दिखाए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि संसदीय कार्यकाल व गठबंधन सरकार में रहते जजपा द्वारा किए गए कामों को ज्यादा से ज्यादा जनता को याद दिला कर विरोधियों के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें। मुझे याद है महम की तरफ के गांवों में सेम की भारी समस्या थी जिसको हमने करोड़ों रूपए की पाईप लाइन बिछा कर सेम के पानी को घग्गर में डलवाने की व्यवस्था कर ठीक करवाया। इतना ही नहीं हिसार लोकसभा की रेलवे क्रासिंग को फाटक फ्री करने की योजना को हमने मूर्त रूप दिया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सत्ता में भागीदारी रहते पिछले चार साल में फसलों का उठान 90-95 प्रतिशत सेम डे होता था। आज हालत ये है कि उठान 50 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाता है। गांवों को जोडऩे वाली सडक़ों के जाल को भी हमने अपने प्रयासों से मजबूती देने का काम किया। हर विधानसभा को लगभग 50 करोड़ का अनुदान देकर पूरे हरियाणा में 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा सडक़ों का निर्माण करवाया। गांवों में दिखने वाली डिजिटल लाईब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर, अनोखे तरीके के पंचायत घरों की इमारतें सब जजपा के प्रयासों का ही नतीजा है। ये सभी बातें और काम जब कार्यकर्ता जनता तक पहुंचाएंगे तो हमारी रिकॉर्ड तोड़ जीत में कोई रुकावट नहीं हो सकती। इस अवसर पर जजपा उम्मीदवार श्रीमती नैना चौटाला ने कहा कि हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी अब ग्राउंड में कूद कर चुनाव की कमान संभालें। हर महिला खुद को नैना चौटाला समझ कर दिन-रात मेहनत करे। ग्राउंड पर वर्कर की मेहनत ही जीत के मार्जिन को बढ़ाएगी। हमने संघर्ष के दम पर जिस प्रकार 2019 के विधानसभा चुनावों में सबको चौंकाने का काम किया था उसी तरह अब मेहनत करके एक नया इतिहास रचना है।