Pal Pal India

स्पेन से दोस्त बनकर किया कॉल, मदद के नाम पर साढ़े छह लाख ठगे

 
  स्पेन से दोस्त बनकर किया कॉल, मदद के नाम पर साढ़े छह लाख ठगे
फतेहाबाद, 29 मई जिले के गांव म्योंद कलां का एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। स्पेन से उसका दोस्त बनकर साइबर ठगों ने उसे फोन किया और उससे साढ़े 6 लाख रुपये हड़प लिए। इस बारे जब उसे धोखाधड़ी का पता चला तो उसने हैल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। बुधवार को साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ठगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव म्योंद कलां निवासी लखविन्द्र सिंह ने कहा है कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। बीती 22 अप्रैल को उसके पास एक व्हाटसअप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह स्पेन से मुकेश बोल रहा है। लखविन्द्र ने कहा कि उसका दोस्त मुकेश स्पेन में रहता है। उसे लगा कि वहां से उसका दोस्त मुकेश ही बोल रहा है। फोन करने वाले ने उससे कहा कि वह उसके खाते में 18 लाख 46 हजार रुपये भेज रहा है। जब वह भारत वापस आएगा तो उससे यह रुपये ले लेगा।
इसके बाद उसने उसे रुपये भेजने की 2 स्लीप भी भेजी। लखविन्द्र सिंह ने कहा कि इस पर उसने पैसे भेजने के लिए हां कर दी। कुछ देर बाद उसके पास उसी नंबर से दोबारा कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उसके दोस्त की पत्नी बीमार हो गई है और वह ज्यादा सीरियस है। उसे इलाज के लिए 3 लाख रुपये की जरूरत है। उसने जो रुपये भेजे हैं, उसमें से वह 3 लाख रुपये उसके दोस्त के खाते में भेज दे। इसके बाद एक अन्य युवक ने फोन कर उसे केनरा बैंक का खाता दिया और 3 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। लखविन्द्र ने बताया कि उसने विश्वास करके 3 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ देर बाद उसका दोबारा फोन आया और उसने कहा कि उसकी पत्नी का आप्रेशन होना है इसलिए वह साढ़े 3 लाख रुपये ओर भेज दे। इस बार उसने एसबीआई का खाता दिया, जिसमें उसने साढ़े 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोबारा फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उसकी पत्नी का देहांत हो गया है इसलिए वह उसके बचे हुए पैसे भी वापस भेज दें। इस पर उसे कुछ शक हुआ और उसके अपना बैंक खाता चैक किया तो पाया कि उसके खाते में कोई राशि नहीं आई थी। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने तुरंत इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ठगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।