कुरूक्षेत्र के रण में एक तरफ एक किसान है तो दूसरी तरफ दो पूंजीपति हैं: अभय सिंह चौटाला
भाजपा ने नवीन जिंदल को सरकारी एजेंसी के दबाव में जबरदस्ती टिकट देकर मैदान में उतारा है
Mar 28, 2024, 20:28 IST

इतिहास गवाह है कि जब-जब पूंजीपतियों और किसान के बीच जंग हुई है तो जीत हमेशा किसान की हुई है, अबकी बार भी जीत किसान की होगी
अभय सिंह चौटाला 29 मार्च को कलायत, पूंडरी, कैथल, 30 मार्च को नरवाना, टोहाना, रतिया, 31 मार्च को भट्टू, ऐलनाबाद, रानिया और 1 अप्रैल को डबवाली, कालांवाली और सिरसा, 2 अप्रैल को रोहतक और झज्जर, 3 अप्रैल को हिसार और जींद, 4 अप्रैल को फरीदाबाद और पलवल और 5 अप्रैल को सोनीपत और पानीपत विधानसभा हलकों में जहां बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं लोगों के बीच में जाएंगे और उनके साथ लोकसभा चुनावों को लेकर बैठकें करेंगे। इन चुनावी दौरों में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
6 अप्रैल को इनेलो पार्टी दिल्ली में किसान घाट पर जननायक स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि मनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला, इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत बड़ी तादाद में दिल्ली से सटे जिलों के कार्यकर्ता 6 अप्रैल को दिल्ली स्थित संघर्ष स्थल पर पहुंचेंगे और स्वर्गीय जननायक देवीलाल की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान सुबह 8 से 9 बजे तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा और स्वर्गीय देवीलाल के दिखाए गए रास्ते पर चलने और उनकी नीतियों का अनुसरण करने का संकल्प दोहराया जाएगा।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024