Pal Pal India

लड़की के लिए रिश्ते की बात करने हांसी जा रहे परिवार के पांच लोगों की मौत

 पंजाब से हांसी में लड़की के लिए रिश्ता देखने आ रहे थे सभी
 
  लड़की के लिए रिश्ते की बात करने हांसी जा रहे परिवार के पांच लोगों की मौत
 
तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार
हिसार, 26 मई  यहां के सेक्टर 27-28 स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास कार पलटने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के शिकार लोग रविवार को पंजाब के बठिंडा से हांसी में रिश्ता देखने आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन लोग पंजाब के बठिंडा जिले के मोड़ मंडी के रहने वाले हैं। ये सभी लोग सिरसा से होकर हांसी में रिश्ता देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सेक्टर 27-28 मोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में इनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे नहर की तरफ पलट गई। इस हादसे में सिरसा निवासी सतपाल, मोड़ मंडी निवासी गगड़ सिंह, मधु, रंजीत और कालांवाली रवि सिंह की मौत हो गई है। अभी तक ट्रक चालक का पत्ता नहीं चल पाया है कि जिसके कारण यह हादसा हुआ।
मोड़ मंडी निवासी मृतक रंजीत और गगड़ सिंह सगे भाई हैं। हादसे में गगड़ सिंह की पत्नी मधु और उसके साले सतपाल व कालावाली निवासी रिश्तेदार रवि सिंह की भी मौत हो गई है। हादसे में गगड़ सिंह के लड़के तरसेम, उसकी पत्नी गीतू और डिंपल घायल हो गई हैं।
मोड़ मंडी निवासी मृतक रंजीत और गगड़ सिंह बठिंडा से सिरसा होकर हांसी की तरफ अपनी कार से आ रहे थे। रविवार सुबह बठिंडा से चलने के बाद इन्होंने कालांवाली से सबसे पहले गगड़ सिंह के साले सतपाल के रिश्तेदार को कालांवाली से लिया और सिरसा से होकर हांसी की तरफ आ रहे थे। इनको वापस पंजाब जाना था इसलिए ये भी कुछ जल्दबाजी में थे।
बताया जा रहा है गगड़ सिंह और रंजीत परिवार में बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आ रहे थे, परंतु हांसी पहुंचने से पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पंजाब में रिश्तेदारों व परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके अलावा हांसी से भी लोग अस्पताल में जमा होने शुरू हो गए हैं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अभी ट्रक चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।