Pal Pal India

बहन के बीमारी का बहाना बना साइबर ठगों ने गार्ड से ठगे छह लाख

 
 बहन के बीमारी का बहाना बना साइबर ठगों ने गार्ड से ठगे छह लाख
फतेहाबाद, 26 जनवरी  बहन के बीमार होने की बात कहकर साइबर ठगों ने फतेहाबाद के एक व्यक्ति से छह लाख रुपये ठग लिए। बाद में जब पीडि़त को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दी। अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दी शिकायत में अमरजीत सिंह निवासी डीसी कालोनी, बीघड़ रोड फतेहाबाद ने कहा है कि वह एसबीआई में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है। उसकी पत्नी संदीप कौर के पास फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह उसका भतीजा अवतार सिंह कनाडा से बोल रहा है। उसकी ननद प्रकाश कौर को हार्ट अटैक आया है और उसे रुपयों की सख्त जरूरत है। अमरजीत सिंह ने कहा कि इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन को रुपयों की सख्त जरूरत है।
इसके बाद उक्त व्यकित ने उसके पास फोन कर कहा था कि वह उनके खाते में 14 लाख रुपये भेज रहा है जोकि वह उसकी मां को दे दें। इसके कुछ देर बाद उसे आरबीसी रॉयल बैंक, कनाडा की एक स्लिप भेजी जिसमें उसके खाते में 14 लाख 73 हजार 100 रुपये भेजे दिखाए गए थे। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि यह रुपये उसे 24 घंटे में मिल जाएंगे। एक बार वह अपने पास से 5-6 लाख रुपये डॉक्टर के बैंक खाते में भेज दी। अमरजीत ने बताया कि इसके बाद उसे एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह आरबीआई बैंक मुम्बई का मैनेजर बोल रहा है और उसने जो कनाडा से 14 लाख रुपये मंगवाए थे वह उसे 24 घंटे में टैक्स काटकर ही मिलेंगे।
इसके बाद एक व्हाटसअप कॉल आई जिसने स्वयं को इंकम टैक्स अधिकारी बताया और टैक्स देने को कहा। इसके बाद उसके कथित भतीजे का फोन आया और मां की तबीयत ज्यादा खराब होने की बात कहकर जल्द पैसे ट्रांसफर करने को कहा। इस पर उसने 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
बाद में उसे पता चला कि न तो उसकी बहन को कुछ हुआ है और न ही उसने उससे पैसों की डिमांड की थी। उसके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है। इस पर उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दी। इसके बाद अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।